₹3260 की मासिक EMI में ले जाए नई TVS Ronin Bike, शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज

TVS Ronin Bike : यदि आप लोग भी हमारे भारतीय बाजार की जानी मानी TVS कंपनी की कोई बेहतरीन माइलेज वाली मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आज हम उन सभी नए ग्राहकों के लिए एक स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली TVS Ronin Bike की जानकारी लेकर आए है। इस बाइक को भारत के अंदर काफी सारे लोगो के द्वारा पसंद किया जा रहा है। यदि आप भी 2024 में कोई नई TVS कंपनी की बाइक खरीदने की सोच रहे है, तो आप इस मोटरसाइकिल की तरफ जा सकते है।

आपको बतादे की यह TVS Ronin Bike भारत के अंदर 4 वेरिएंट और सात अलग अलग रंगो के साथ उपलब्ध है। इतना ही नहीं यह बाइक को भारतीय बाजार में शानदार फीचर्स के साथ साथ किफायती कीमत में लॉन्च किया गाय है। लेकिन आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए एक साथ इतनी नगद नही है, तो आप इस मोटरसाइकिल को EMI प्लान के तहत भी खरीद सकते है। तो आइए जानते है TVS Ronin Bike की कीमत, फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के बारे में

TVS Ronin Bike की कीमत

यदि हम इस TVS Ronin Bike की कीमत की बात करे तो इस बाइक को भारत के अंदर किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है। जिसके भारत में 4 वेरिएंट उपलब्ध है. जिसमे इस TVS Ronin Bike के शुरुआती वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 1.49 लाख रुपए से शुरू होती है। लेकिन वही पर इसके टॉप मॉडल की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 1.73 लाख रुपए तक जाती है। यदि आप इस बाइक को EMI प्लान के तहत खरीदना चाहते है, तो नीचे दिए गए EMI प्लान से खरीद सकते है।

TVS Ronin Bike की कीमत
TVS Ronin
वेरिएंटएक्स शो रूम कीमत डाउन पेमेंट (25%)EMI (9.7% प्रति वर्ष, 4 साल)
Ronin Single Tone 1.49 लाख43,083 /-3,260 /-
Ronin Dual Tone 1.57 लाख45,140 /-3,415 /-
Ronin Triple Tone 1.69 लाख48,499 /-3,669 /-
Ronin TD Special Edition1.73 लाख49,527 /-3,747 /-

TVS Ronin Bike की डिजाइन

यदि हम इस TVS Ronin Bike की डिजाइन की बात करे तो यह बाइक को भारत के अंदर एक स्टाइलिश और रोडस्टर लुक के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे कही सारे टेक्नोलॉजी से भरपूर फीचर्स और डिजाइन के साथ इस बाइक को प्रीमियम बनाता है। इसमें एक फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। जो इस बाइक की स्पीड, ट्रिप मीटर और फ्यूल की जानकारी एक ही जगह पर देता है।

इसके अलावा इसमें आपको सिंगल सीट दी जाति है। जो आपकी ट्रिप को और भी आरामदायक बनाती है। इस बाइक में आपको आगे की तरफ शानदार फिनिश वाली एक डे टाइम रनिंग लाइट दी जाती है। यह बाइक भारतीय बाजार में 7 कलर में उपलब्ध है। जिसमे से आप अपने मनपसंद कलर को आराम से चुन सकते है।

TVS Ronin Bike के शानदार फीचर्स

अगर हम इस TVS Ronin Bike के शानदार फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में टेक्नोलॉजी से भरपूर एक से एक बढ़िया फीचर्स दिए गए है। इसमें आपको डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर के लिए फुट रेस्ट, बड़ी सी डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे कही सारे मॉडर्न फीचर्स इस बाइक में दिए गए है।

इतना ही नही इस बाइक में रात्रि के दौरान उजाला करने के लिए आगे की तरफ शानदार एलईडी हेड लाइट और पीछे की तरफ एलईडी ब्रेक लाइट दी गई है। इस बाइक में आपको एलईडी साइड लाइट भी मिलती है, जो आपको कोई भी वाहन को ओवर टेक करने में काफी मदद रूप रहती है।

TVS Ronin Bike के सुरक्षा फीचर्स

यदि हम इस TVS Ronin Bike के सुरक्षा फीचर्स की बात करे तो TVS कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें आपको सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनो ट्यूबलेस पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जो आपकी ट्रिप को सुरक्षित बनाने में काफी मदद करता है।

इसके अलावा इस बाइक में आपको आगे की तरफ 41 mm का USD सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक विथ 7 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। जो आपकी ट्रिप को आरामदायक और सुरक्षित बनाने में मदद रूप रहता है।

TVS Ronin Bike की दमदार परफॉर्मेंस

अगर हम इस TVS Ronin Bike की दमदार परफॉर्मेंस की बात करे तो इस बाइक में पावरफुल 225.9 सीसी का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 7750 आरपीएम के साथ 20.4 PS मैक्स पावर और 3750 आरपीएम के साथ 19.93 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है।

TVS Ronin Bike की दमदार परफॉर्मेंस
TVS Ronin

यदि इस TVS Ronin Bike की माइलेज की बात करे तो यह बाइक भारतीय सड़को पर शहरी विस्तार में 42.95 किमी प्रति लीटर का माइलेज और हाईवे पर 40.77 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह बाइक में 14 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता भी दी गई है। यह Ronin बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।

विशेषता विवरण
इंजन क्षमता 225.9 सीसी,सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक पेट्रोल इंजन
मैक्स पावर 20.4 PS
पिक टॉर्क 19.93 Nm
माइलेज 42.95 किमी प्रति लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता 14 लीटर
टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे
गियर बॉक्स 5 स्पीड

निष्कर्ष

अगर आप भी अपने लिए कोई दमदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन माइलेज और स्टाइलिश लुक वाली बाइक की तलाश कर रहे है, तो यह TVS Ronin बाइक आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस बाइक में आपको शानदार और मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए है। यह बाइक का उपयोग आप अपने रोजाना ऑफिस और बाजार की आवर जावन के लिए भी कर सकते है.

_ यह भी देखे

₹2600 की EMI में ले आए इलेक्ट्रिक Revolt RV400 बाइक, वो भी 150km रेंज के साथ

₹3200 की किस्त में ले जाए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 120km की रेंज

₹3750 की EMI में ले जाए Yamaha MT 15 बाइक, 57km माइलेज के साथ शानदार फीचर्स

FAQs

भारत में TVS Ronin बाइक की कीमत कितनी है?

भारत में TVS Ronin बाइक की शुरुआती मॉडल की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 1.49 लाख रुपए से शुरू होती है। लेकिन वही पर इसके टॉप मॉडल की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 1.73 लाख रुपए तक जाती है।

TVS Ronin बाइक कितनी माइलेज देता है?

TVS Ronin बाइक भारतीय सड़को पर शहरी विस्तार में 42.95 किमी प्रति लीटर का माइलेज और हाईवे पर 40.77 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Leave a Comment