₹11,000 की EMI में ले जाए Renault Triber कार, शानदार फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज

Renault Triber कार : यदि आप हमारे भारतीय बाजार में एक ऐसी 7 सीटर कार की तलाश कर रहे है, जो आपके परिवार के लिए एक सही और किफायती कीमत में उपलब्ध हो। तो हम आज उन सभी ग्राहकों के लिए एक ऐसी ही Renault Triber कार की जानकारी लेकर आए है, जो आपके परिवार के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। आपको बतादे की इस Triber कार को भारत के अंदर 2019 में पेश किया गया था। तब से यह कार हमारे भारतीय बाजार में काफी चर्चे में रही है।

यह Renault Triber कार हमारे भारत में अपनी शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। इतना ही नहीं यदि आपके पास इस कार को खरीदने के लिए इतनी नगद नही है, तो आप इस कार को EMI Plan पर भी खरीद सकते है। तो आइए जानते है इस लेख में Renault Triber कार की कीमत, EMI Plan, फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के बारे में

Renault Triber कार की कीमत

जैसे की हम सभी लोग जानते है की 7 सीटर कार की कीमत हमेशा हमे थोड़ी ज्यादा ही देखने को मिलती है। लेकिन वही पर हम इस Renault Triber कार की कीमत की बात करे तो यह कार भारत में किफायती कीमत के साथ उपलब्ध है। जिसकी शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,99,500 रुपए से शुरू होती है। जब की इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,97,500 रुपए तक जाती है। तो आइए देखते है इस Triber कार के EMI प्लान के बारे में

वेरिएंट एक्स शोरूम कीमत डाउन पेमेंट (25%)EMI (9.7% प्रति वर्ष, 5 साल)
Triber RXE5,99,500 /-1,67,809 /-10,646 /-
Triber RXL6,80,000 /-1,94,500 /-12,344 /-
Triber RXT7,60,500 /-2,16,750 /-13,754 /-
Triber RXT Easy R AMT8,12,500 /-2,31,250 /-14,663 /-
Triber RXZ8,22,500 /-2,34,000 /-14,839 /-
Triber RXZ Dual Tone8,45,500 /-2,40,250 /-15,244 /-
Triber RXZ Easy R AMT8,74,500 /-2,48,250 /-15,752 /-
RXZ Easy R AMTDual Tone8,97,500 /-2,54,750 /-16,152 /-
Renault Triber कार की कीमत
Renault Triber

ध्यान रहे की यह कार की कीमत और EMI प्लान आपके चुने गए शहर और डीलर के माध्यम से थोड़ा बहुत भिन्न हो सकता है।

Renault Triber कार की डिजाइन

यदि हम इस Renault Triber कार की डिजाइन की बात करे तो यह कार भारत में एक अलग ही आकर्षक डिजाइन के साथ देखने को मिलती है। इस कार में आपको प्रीमियम इंटीरियर और एक से एक बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार को कॉम्पैक्ट साइज में बनाया गया है। फिर भी इसमें आपको 7 सीटिंग की कैपेसिटी और बढ़िया स्पेस देखने को मिल जाते है।

इस कार के फ्रंट की बात करे तो यह कार में बोल्ड ग्रिल के साथ साथ LED हेडलैंप दिए गए है। जो कार को काफी स्टाइलिश लुक देने में मदद करते है। इतना ही नहीं यह कार भारत में 8 वेरिएंट और कही सारे अलग अलग कलर में उपलब्ध है। जिसमे से आप अपने मनपसंद कलर और वेरिएंट को आसान से चुन सकते है।

Renault Triber कार के शानदार फीचर्स

यह Renault Triber कार में आपको एक से एक बढ़िया फीचर्स देखने को मिलते है. जैसे की इसमें आपको 8 इंच की बड़ी सी टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्ट कनेक्टिविट, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेंड कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविट, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस चार्जर, यूएसबी कंपेटिबिलिटी के साथ साथ डिजिटल क्लॉक जैसे कही सारे फीचर्स इस कार में आपको देखने को मिल जाते है।

इन सभी फीचर्स के अलावा आपको इस कार में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, ब्रेक लाइट, केबिन लाइट और आगे की तरफ शानदार सी एलईडी हेड लाइट दी जाति है। जो ट्रिप के समय में रात्रि के दौरान काफी मदद रूप रहती है।

Renault Triber कार के सुरक्षा फीचर्स

इस Renault कंपनी ने ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में कही सारे सुरक्षा फीचर्स दिए गए है। इस कार को ग्लोबल NCAP द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया गया है। इस कार में आपको सीट बेल्ट, एयर बैग, सीट बेल्ट वार्निंग, हाई स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक एसिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे कही सारे सेफ्टी फीचर्स इस कार में दिए गए है।

Renault Triber कार की दमदार परफॉर्मेंस

इस Renault Triber कार के दमदार परफॉर्मेंस की बात करे तो यह कार में 1.0 लीटर का एनर्जी इंजन दिया गया है। जो 999 सीसी का DOHC पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसके अलावा यह इंजन 6250 आरपीएम के साथ 71 bhp मैक्स पावर और 3500 आरपीएम के साथ 96 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इतना ही नहीं यह इंजन में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स भी दिया जाता है।

Renault Triber कार की दमदार परफॉर्मेंस
Renault Triber

अगर इस Renault Triber कार की माइलेज की बात करे तो यह कार भारतीय सड़को पर 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। साथ ही में यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार केवल 18.56 सेकंड में पकड़ लेती है। इसके अलावा इसमें आपको 40 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है।

विशेषता विवरण
इंजन 1.0 लीटर एनर्जी इंजन
पावर 71 bhp
टॉर्क 96 Nm
माइलेज 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता 40 लीटर
ट्रांसमिशन 5 स्पीड

निष्कर्ष

यदि आप भी अपनी फैमिली के लिए एक बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स से भरपूर कार की तलाश कर रहे है, तो यह Renault Triber कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार को आप आसान से EMI प्लान और किफायती कीमत में भी खरीद सकते है। लेकिन इस कार को खरीदने से पहले आपको इसका टेस्ट ड्राइव जरूर लेना चाहिए, ताकि आपको इस कार का ड्राइविंग का अनुभव हो जाए। और आप इसको खरीदने का आसानी से निर्णय ले सके।

यह भी देखे

465km रेंज के साथ आती है टाटा नेक्सन EV कार, वो भी सिर्फ इतनी सी EMI में !

होंडा अमेज कार – केवल 12,283 रुपए की EMI में ले जाइए घर ! देखे कीमत और फीचर

टोयोटा ग्लैंजा कार – केवल 12,461 रुपए की किस्त में हो सकती है आपकी ! देखे कीमत और दमदार परफॉर्मेंस

FAQs

भारत के अंदर Renault Triber कार की कीमत कितनी है?

भारत के अंदर Renault Triber कार की शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,99,500 रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8,97,500 रुपए तक जाती है।

Renault Triber कार कितना माइलेज देती है?

Renault Triber कार भारतीय सड़को पर 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Leave a Comment